Credit card हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बन गये है जो हमें बिना case के ख़रीदारी करने की सुविधा देते है credit card हमे rewards , cashback , और discount कई तरह के offer भी देते है लेकिन एक और feature जो credit card के साथ मिलती है और वो विशेष रूप से useful हो सकता है वो है cash withdrawal ।
What is credit card case withdrawal?
Credit card cash withdrawal एक वह प्रक्रिया है जो आपके credit card को ATM से use करके cash withdrawal किया जाता है और instant money हमे मिल जाती है यह ध्यान रखना महत्त्वपूर्ण है किं credit card cash withdrawal high fees और interest के साथ मिलता है और pay करना होता है जो यह पैसा उधार लेने का महँगा तरीक़ा भी बन सकता है ।
इस article में हम credit card cash withdrawal के लाभ और कमिया के साथ साथ इस सुविधा का बुद्धिमानी से उपयोग करने के सुझावों पर चर्चा करेंगे ।
Flipkart axis bank credit card ke liye yah click करे
1 . Benefits of credit card case withdrawal
Read also income tax saving
Credit card case withdrawal का मुख्य लाभ ( benefit ) एक सुविधा है । Credit card का उपयोग करके ATM से cash withdrawal बहुत ही quick and easy है और इससे दुनिया में लगभग कही से भी किया जा सकता है ।यह विशेष रूप से तब उपयोगी हो सकता है जब आप यात्रा कर रहे हो या फिर emergency situation में cash की आवश्यकता हो ।
Credit card से cash withdrawal का एक अन्य लाभ यह भी है कि आपके cash flow को manage करने में उपयोंगी हो सकता है । उदाहरण के लिए , आपको किसी bill या purchase के भुगतान के लिए cash की आवश्यकता है , और आपके bank account में पर्याप्त पैसा नहीं है तो आप अपने credit card को cash withdrawal के लिए use कर सकते है जिसकी आपको आवश्यकता है।
SBI Simply click credit card के लिए click करे
2. Drawbacks ( कमियाँ ) of credit card cash withdrawal
Credit card cash withdrawal का मुख्य दोष यह है कि यह महँगा हो सकता है जो आमतौर पर यह transaction amount का 2.5% to 3% तक होता है जो 250 rs to 500 rs न्यूनतम राशि के अधीन है ।इसके अलावा cash withdrawal ख़रीददारी की तुलना में higher interest rate भी लग सकता है जो समय के साथ उन्हें और अधिक महँगा बन सकता है ।
Credit card cash withdrawal का एक दोष यह भी हो सकता है की यह debt का फिसलन भरा ढलान हो सकता है , यदि आप सावधान नहीं है तो credit card से cash withdrawal एक नियमत आदत बन सकती है और आप ख़ुद को repay से ज़्यादा उधार लेते हुए पा सकते है ।
3. Tips for using credit card cash withdrawal wisely
यदि आप cash withdrawal के लिए credit card का उपयोग करने का निर्णय लेते है तो risk or cost को minimize करने के लिए कुछ बातें ध्यान में रख सकते है ।
Axis Vistara Signature Credit Card and Axis Vistara Platinum Credit Card
- अपने credit card से जुड़ी fees and interest rates को समझे ।
- Interest rate :- Credit card से cash withdrawal में interest free period नहीं होता है आमतोर पर cash withdrawal पर लगने वाला interest rate 2.5% से 3.5% प्रतिमाह तक होता है और यह fee पहले दिन से लागू होते है जब तक की राशि का पूरा भुगतान नहीं हो जाता ।
- Late payment fee :- यदि आप full amount pay करने में विफल रहते है ,तो बकाया राशि पर late payment fee charges लगाये जाते है जो 15% से 30% तक होता है ।
- Credit card से cash withdrawal केवल emergency situation में ही करना चाहिए जब आपके पास कोई option ही ना हो , non- emergency situation में अपने debit card या फिर cash का उपयोग करे ।
- जितनी जल्दी हो सके उधार ली गई राशि का भुगतान करे । Credit card cash withdrawal से जुड़े interest charges को कम से कम करने के लिए आपके द्वारा उधार ली गई राशि को जल्द से जल्द चुकाने की कोशिश करे ।यह आपको higher interest rate pay जमा करने से बचाएगा।
- Cash withdrawal की limit निर्धारित करे ।अपने खर्चे और ऋण को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी ।
1 thought on “What is credit card cash withdrawal”